नाम तुम्हारा तारनहारा,कब तेरा दर्शन होगा,
जिस की रचना इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा

सुर नर मुनि जन तुम निष् दिन शीश निभाते है,
जो गाते है तेरी महिमा मन वांचित फल पाते है,
धन्ये घडी समजू गी उस दिन जब तेरा दर्शन होगा,
नाम तुम्हारा तारनहारा,

दीं दयालु करुणासागर जग में नाम तुम्हारा है,
भटके हुए हम भक्तो का ही तुही एक सहारा है,
जग में पार उतर ने को तेरी भक्ति का सुमिरन होगा,
नाम तुम्हारा तारनहारा…….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह