दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा……

जब भक्तों पे संकट, है आये,
अपने आँचल में हमको सुलाए,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
पार सबको लगाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा……

वो तो देती है, सबको सहारा,
इसने लाखो को पार उतारा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
गिरते को उठाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा……

माँ की ममता को,
पहले समझ ले,
जाके मैया के पाँव पकड़ ले,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
सब पे ममता लुटाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा……

चाहे दुर्गा कहो, चाहे काली कहो,
जगदम्बे कहो या शेरावाली कहो,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
बनवारी तुझे मैया प्रणाम है मेरा,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा……

दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह