जागो जागो शेरावाली जागो पहाड़ा वाली

जागो जागो शेरावाली जागो पहाड़ा वाली तेरे दर आ गये है
बिगड़ी बना दो मेहरा वाली जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए है

सुनती है सब की तू तो मैं भी आया हु बड़ी आस से ,
दुखो ने हराया मुझको जीता हु तेरे विश्वाश से,
मेहरकरो माँ मेहर वाली जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए है

पार लगा ती नैया बड़े बड़े राजे महाराजो
मुझपे भी किरपा करदे अर्जी तू सुन ले न बचे की
तू ही जग को तारने वाली तजागो ज्योता वाली
तेरे दर आ गए है

जलवा दिखा दो अपना भाग्य जगा दो शेरावाली माँ
भटक भटक के आया राह दिखा दो लाटा वाली माँ
केहते है दुनिया की वाली जागो ज्योता वाली तेरे दर आ गए है
तेरे दर आ गए है

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह