मैंने मैया जी के नाम पैगाम लिख दिया,
दिल की बना ली तख्ती माँ का नाम लिख दिया…….

हर कोई पूछता है मुझसे मैया का पता,
मैंने ऊंचे ऊंचे पर्वत गुफा बता दिया,
दिल की बना ली तख्ती माँ का नाम लिख दिया,
माँ का नाम लिख दिया…………

हर कोई पूछता है कैसा रूप मैया का,
माँ के काले काले नैन गोरा मुखड़ा बता दिया,
दिल की बना ली तख्ती माँ का नाम लिख दिया,
माँ का नाम लिख दिया…………

मुझको पता नही भक्ति किसको कहते है,
मैंने खुद को मैया तेरा गुलाम कर दिया,
दिल की बना ली तख्ती माँ का नाम लिख दिया,
माँ का नाम लिख दिया…………

भक्ति के रंग में सब नाचते गाते,
भक्ति का रस प्याला मैंने भी पी लिया,
दिल की बना ली तख्ती माँ का नाम लिख दिया,
माँ का नाम लिख दिया…………

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह