मेरे सपने में आईं अम्बे मात गजब करामात हो गई,
मेरे ज्ञान के खुले कपाट गजब करामात हो गई,
गजब करामात हो गई, गजब करामात हो गई ,
मेरे सपने में आईं अम्बे मात गजब करामात हो गई……

शेर पे सवार होकर मैय्या मेरी आईं,
मेरी मैय्या आईं मुझे बेटा बुलाईं,
मेरी माता ने२ की मुझसे बात गजब करामात हो गई,
मेरे सपने में आईं अम्बे मात गजब करामात हो गई………..

मेरी एक टेर पे वो दौड़ी चली आईं,
दौड़ी चली आईं मां विलंब न लाईं,
मां ने हरदम दियो मेरो साथ गजब करामात हो गई,
मेरे सपने आईं अम्बे मात गजब करामात हो गई…….

मेरी माता के रूप हैं निराले कोई कुष्मांडा कोई गौरा पुकारे,
नवरातों में किया उनका ध्यान गजब करामात हो गई,
मेरे सपने में आईं अम्बे मात गजब करामात हो गई……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह