तेरे नाम की जग में महिमा है भारी,
शेर सवारी मां शेर सवारी,
विनती सुन लो हे जग महतारी,
शेर सवारी मां शेर सवारी…..

माथे का तेरे तेज निराला,
चांद और सूरज मांगे उजाला,
पवन आके दर तेरे दे वे बुहारी,
शेर सवारी मां शेर सवारी…..

महिषासुर से दानव मारे,
रक्तबीज से दुष्ट संघारे,
खंडा खप्पर मुंडमाला धारी,
शेर सवारी मां शेर सवारी……

शीश मुकुट कानों में कुंडल,
जगमग तेज करें मुख मंडल,
दिल में तेरे मैया ममता भारी,
शेर सवारी मां शेर सवारी…..

ईश्वर को मैया तेरा सहारा,,
जिसने निशदिन तुझे ही पुकारा,
कर दे करूणा जाऊं बलिहारी,
शेर सवारी मां शेर सवारी……

जय माता की

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह