मेरे घर गणपति जी है आए
मेरे घर गणपति जी है आए,मेरे घर गणपति जी है आये,मैं अपने दुःख को,मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,वो खुशियां अपने साथ है लाए,मेरे घर गणपति जी है आए ॥मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का,मैं...
मेरे घर गणपति जी है आए,मेरे घर गणपति जी है आये,मैं अपने दुःख को,मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,वो खुशियां अपने साथ है लाए,मेरे घर गणपति जी है आए ॥मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का,मैं...
गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं,भालचंद्रं देवा देव गौरीशुतं ॥कौन कहते है गणराज आते नही,भाव भक्ति से उनको बुलाते नही ॥ कौन कहते है गणराज खाते नही,भोग मोदक का तुम खिलाते नही ॥ कौन कहते है गणराज...
गणेश जी के नाम से भक्तो का,कल्याण हमेशा होता है,पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,उद्धार उसी का होता है,गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥धन की देवी...
घर में आन विराजो मेरे देवन के सरताज,किरपा करदो झोलियाँ भर दो करदो पूरन काज,तेरी जय हो गणेश देवा जय हो गणेश,मेरे काटो कलेश तेरी जय हो गणेश, पग धर के घर की देहलीह पे...
गणपति जी महाराज रखना मेरी लाज,माँ गोरा के राज दुलारे,शिव शंकर की आँख के तारे पूर्ण करियो काज,रखना मेरी लाज, लड्डुवन का तुझे भोग लगाए सब मिल कर तेरी महिमा गाये,तीज सबा में आज रखना...
आओ आज पधारो पार्वती के प्यारे है, शिव शंकर के दुलारेहे गण नायक, हे लम्बोदर, सब देवो से प्यारे प्रथम मनाएं आपको, करें तुम्हारी पूजासब देवों में तुमसा और नहीं कोई दूजासफल बनाओ आकर के...
हे गजानन बतादो मुझको ज़रा,मेरी पूजा में कोई कमी तो नही ,रिधि सीधी के दाता बताओ जरा ,मेरी सेवा में कोई कमी तो नही सब से पहले करू मैं तेरी वंदना,सिर झुका के मनाऊ गोरी...
आना हो श्री गणेशा,मेरे भी घर में आना,हे गौरीसुत गजानन,हे गौरीसुत गजानन,मुझको ना भूल जाना,आना हों श्री गणेशा,मेरे भी घर में आना ॥मोदक हो लड्डू अपने,हाथों से मैं बनाऊं,जो चाहोगे गणेशा,तुमको मैं वो खिलाऊँ,सेवा करूँ...
गौरी नंदन थारो अभिनंदन,करे सारो परिवार,गजानन आन पधारो,लड़ावा लाड़ मैं थारो,गजानन आन पधारो,लड़ावा लाड़ मैं थारो ॥ बल और बुद्धि को तो,थारो भंडार है,तीनो लोक में पहलो,थारो अधिकार है,थारी पूजा सबसे पहले,करे सारो संसार,गजानन आन...
मैंने मन को मंदिर बनाया,ओ गौरी मैया के लाला,तेरी मूरत को उसमे सजाया,ओ गौरी मैया के लाला,ओ गौरी मैया के लाला ॥ हर कारज में जो भी प्राणी,तुझको प्रथम ही ध्यावे,किसी किस्म की हानि ना...
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,माता है तू जिसकी पिता है महेश,माता है तू जिसकी पिता है महेश,वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥ तन के मैल से पुतला बनाया,सत से उसमे साँस जगाया,जान ज़रा...
तुम जो कृपा करो तो,मिट जाये विपदा सारी,ओ गौरी सूत गणराजा,गणनायक गजमुख धारी,तुम हो दया के सागर,क्या बात है तुम्हारी,ओ गौरी सूत गणराजा,गणनायक गजमुख धारी ॥ विघ्नौ को हरने वाले,सुख शांति देने वाले,मोह पाश काटते...