हे गजानन बतादो मुझको ज़रा

हे गजानन बतादो मुझको ज़रा,
मेरी पूजा में कोई कमी तो नही ,
रिधि सीधी के दाता बताओ जरा ,
मेरी सेवा में कोई कमी तो नही

सब से पहले करू मैं तेरी वंदना,
सिर झुका के मनाऊ गोरी नन्द न,
अपनी करुना दिखा के बताओ जरा
मेरी पूजा में कोई कमी तो नही ,

हो दयालु दया के सागर हो तुम,
सुख करता हो तुम दुःख हरता हो तुम,
कष्ट सारे मिटा के तुम बताओ जरा,
मेरी पूजा में कोई कमी तो नही ,

भोग लाडूवन का तुम को लगाऊ गणेश,
आओ मुस्क सवारी कर काटो कलेश ,
गोपी भोग लगा के बताओ जरा,
मेरी पूजा में कोई कमी तो नही,

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह