आये तुम्हरे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा,
राजा राजा राजा राजा,
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा….

मां गौरा के आंखो के तारे,
सब के बिगड़े काज सवारे,
सदियों से तेरी चली हुकूमत,
गिरी नहीं सरकार,
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा….

करते तुम मूसा पे सवारी,
तुम्हरी लीला सबसे न्यारी,
देने वाले तुम हो दाता,
नैया लगा दो पार,
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा…..

तुम्हारे द्वारे आए सवाली,
भर दो भगवन झोली खाली,
तीन लोक के तुम हो स्वामी,
देवों के सरदार,
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा,
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह