अब सब शुभ होगा

ॐ गं गण गणपतये नमो नमः
ॐ गं गण गणपतये नमो नमः
मेरे अंगना,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा,
संग आये मैया गौरी और महेश,
संग आये मैया गौरी और महेश,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा………

रिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
शुभ लाभ से भी आज मुलाकात होगी,
आज रिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
रिद्धि सिद्धि की आज बरसात होगी,
शुभ लाभ से भी आज मुलाकात होगी,
ये घड़ी दिन पल है विशेष,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा………

ले लेंगे दुःख मेरे घर से विदाई,
गूँजेगी सुख की सदा शहनाई,
ले लेंगे दुःख मेरे घर से विदाई,
ले लेंगे दुःख मेरे घर से विदाई,
गूंजेगी सुख की सदा शहनाई,
विघ्न होगा न कोई कलेश,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा………

अब सब मंगल मंगल होगा,
शुभ कर्मों का शुभ फल होगा,
अब सब मंगल मंगल होगा,
अब सब मंगल मंगल होगा,
शुभ कर्मों का शुभ फल होगा,
लाये गणराज खुद ये सन्देश,
अब सब शुभ होगा,
मेरे अंगना पधारे गणेश,
मेरे अँगना पधारे गणेश,
अब सब शुभ होगा……..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह