बजाओ रे बाजा बजाओ बाजा जीत गये जीत गये देखो घनराजा,
गजब हो गा राजा,जीत गये देखो घनराजा,

दोनों भाइयो में देखो होड़ लगी है
मैं बड़ा हु मैं बड़ा हु बात चली है
चलो चलो चलते है केलाश पर हम
बैठे याहा पर जग के महाराजा
बजाओ रे बाजा …….

अपनी अपनी दोने ने सुनाई कहानी
सुने गोरा मैया सुने ओगड़दानी
तीन लोक की दोड देखो लगा कर पेहले जो आये कहलायेगा राजा
बजाओ रे बाजा …….

दोड पूरी कर आये फिर होगी अन बन
पूछा पहले तुम कैसे आये घ्जानंद ,
तीन लोक जब मेरे समाने खड़े है
मन बोला इनके हो चक्कर लगा जा
बजाओ रे बाजा जीत जीत गये देखो घनराजा

अरे चकित हो गये देवता भोले भवानी
बात घनराजा की सब ने है मानी
देखो बन गए सरताज भुधि के दाता अजाज़ कहे जय जय हो तेरी घनराजा,
बजाओ रे बाजा …….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह