गौरा तेरा लाल बडा प्यारा लगे

प्यारा लागे बड़ा प्यारा लागे
गोरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे

गोरा तेरे लाल के घूंघर वाले बाल है
बालों में मुकुट विशाल है
इस मुकुट पे हम बलिहार है

प्यारा लागे बड़ा प्यारा लागे
गोरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लागे

गोरा तेरे लाल के लंबे लंबे कान है
कानों में कुंडल विशाल है
इन कुंडल पर हम बलिहार है

प्यारा लागे बड़ा प्यारा लागे
गोरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लागे

गोरा तेरे लाल के छोटे-छोटे हाथ है
हाथों में कंगन विशाल है
इन कंगन पर हम बलिहार है

प्यारा लागे बड़ा प्यारा लागे
गोरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे

गोरा तेरे लाल के नन्हे नन्हे पांव है
इन पाँवो में नूपुर विशाल है
इन नूपुरों पे हम बलिहार है

प्यारा लागे बड़ा प्यारा लागे
गोरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह