गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा

गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा

गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा,
गौरी के लाल तुमको सादर नमन हमारा,
हर काम से मैं पहले, सुमिरण करूँ तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमको, सादर नमन हमारा…

हो लाड़ले उमा के, शिव जी के हो दुलारे,
संग रिद्धि सिद्धि देवी, रहती सदा तुम्हारे,
सेवक है प्रिय मूषक,
सेवक है प्रिय मूषक, वाहन प्रभु तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमको, सादर नमन हमारा…

हो चार भुजा धारी, भारी विशाल काया,
पुष्पों की गले माला, सिंदूर तिलक भाया,
मोदक है सबसे प्यारा,
मोदक है सबसे प्यारा, भोजन प्रभु तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमकों, सादर नमन हमारा…

कही वक्रतुण्ड हो तुम, कही अर्ध चंद्र धारी,
कोई एकदन्त कहता, कोई बोले विघ्नहारी,
किस नाम से प्रभु जी, किस नाम से प्रभु जी,
गौरी के लाल तुमकों, सादर नमन हमारा…

लम्बोदरा तुम्ही हो, तुम्ही गजकर्ण हो प्यारे,
चमके करोड़ो सूरज, प्रभु तेज से तुम्हारे,
जिस नाम से पुकारूँ,
जिस नाम से पुकारूँ, देना प्रभु सहारा,
गौरी के लाल तुमकों, सादर नमन हमारा…

कहती है दुनिया तुमको, शुभ कार्य करने वाले,
नादान इस ‘अमर’ को, दो ज्ञान के उजाले,
आकर के हे गजानन,
आकर के हे गजानन, मेटो विघन हमारा,
गौरी के लाल तुमकों, सादर नमन हमारा…

गौरी के लाल तुमको, सादर नमन हमारा,
गौरी के लाल तुमकों, सादर नमन हमारा,
हर काम से मैं पहले, सुमिरण करूँ तुम्हारा,
गौरी के लाल तुमकों, सादर नमन हमारा…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह