घर में पधारो गजानन जी

घर में पधारो गजानन जी,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी,
मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…..

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…..

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…..

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना,
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना,
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…..

विघन को हरना, मंगल करना,
विघन को हरना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…..

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह