हे मंगल मूर्ति मोरेया हे सीधी विनायक मोरियाँ,
हे मंगल दायक सीधी विनायक लाल गेट के राजा,
हम तेरी शरण हम तेरी शरण हे लाल गेट के राजा,
हे मंगल मूर्ति मोरेया हे सीधी विनायक मोरियाँ,

तुम मंगल करता सब दुःख हर्ता प्रथम पूज हो दाता,
तुम सूंड सुंडला सूंडला सब के भाग्ये विद्याता,
जो तेरे दर पे आ गया वो सारी मुरादे पा गया,
हे मंगल मूर्ति मोरेया हे सीधी विनायक मोरियाँ,

हे घननायक तेरी भगति जिस को भी मिल जाए,
उस के जागे भाग प्रभु जो तेरी शरण में आये,
हम सब तेरे हो गए तेरे भाव भजन में खो गए,
हे मंगल मूर्ति मोरेया हे सीधी विनायक मोरियाँ,

श्री सिद्धविनायक शुभ फल दयाक तुम जो आज पधारे,
तेरे आने से हे गणपति जागे भाग हमारे ,
निज भगति का बरदान दो हमे शक्ति का वरदान दो,
हे मंगल मूर्ति मोरेया हे सीधी विनायक मोरियाँ,

हे महादेव सूत गोरी नंदन माथे रोली चन्दन,
तुम सेह परिवार विराजो रोमी संजय करते वंदन,
निष् दिन हम ध्यान लगाए गे और तेरी ज्योत जगायेंगे,
हे मंगल मूर्ति मोरेया हे सीधी विनायक मोरियाँ,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह