जय देव जय देव जय गण राया ,
आया रे आया तू लौट के आया,
जय हो सीधी विनायक जय जय घनयाक मन को भाया,
आया रे आया तू लौट के आया,

लम्बे लम्बे सूंड तेरे मोटे हाथ पैर है,
तू ही विघ्न हरता तू ही ग़ज़ा देव है,
तू ही बुद्धि के विद्याता तू ही रिद्धि सीधी दाता,
मन को भाया,
आया रे आया तू लौट के आया,

माता पार्वती तेरे पिता महादेव है,
लड्डुवन का भोग लगे संत करे सेवा है,
देवा तू है शक्तिशाली सारी जग से निराली,
आया रे आया तू लौट के आया,

इक दंत तू ही देवा पान फूल चढ़े मेवा,
करे अपने भगतो की तू ही रखवाली देवा,
आँख छोटे छोटे तेरे कान तेरो है बड़ा रे,
मन को भाया,
आया रे आया तू लौट के आया,

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह