जय देवा जय जय गणेशा जय देवा
जय देवा जय जय गणेशा जय देवा
मिलती रहे तेरी जन्म जन्म युही हम भगतो को सेवा
जय देवा जय जय गणेशा जय देवा
दुःख हरता है गणपति बाबा जलवा बड़ा है तेरा,
उस जीवन की खुशिया तुझसे तू करतार है मेरा
अपनी किरपा दृष्टि हमेशा रखना मुझपे देवा
जय देवा जय जय गणेशा जय देवा
मंगल मूर्ति शुभ मंगल करो आ के कार्य हमारे
मंगल घड़ियाँ मन व्याकुल तब पड़ी चरण है तुम्हारे,
गोरी नंदन भोग लगा तुम्हे फूल चडा फल मेवा
जय देवा जय जय गणेशा जय देवा
विघन विनाशक हे घन नायक देव तू पेहला नंबर,
तेरे होते कोई मुसीबत आ नही सकती हम पर
केहता कुंदन बाँध के अपने हाथो में ये कलेवा,
जय देवा जय जय गणेशा जय देवा
Author: Unknown Claim credit