जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
हे गणनायक, करुना सागर, तुम हो दीन दयाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल॥

विघ्न के हर्ता हे अविनाशी कार्तिक के भैया,
कार्तिक के भैया, कार्तिक के भैया,
अब तो किनारे लगा दो ये नैया,
अब तो किनारे लगा दो ये नैया,
हो सुना है तुम्हारा तो ह्रदय विशाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
हे गणनायक, करुना सागर, तुम हो दीन दयाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल॥

जय हो जय हो
जय हो जय हो…..

कोई कहे तुम ऋण मोचन हो कोई कहे वरदानी,
कोई कहे वरदानी,
सृष्टि में तुझसा नहीं और ब्रह्मज्ञानी,
सृष्टि में तुझसा नहीं और ब्रह्मज्ञानी,
जानते हो अंतर्यामी सबके दिल का हाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
हे गणनायक, करुना सागर, तुम हो दीन दयाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल॥

प्रभु तेरे सिन्दूर वर्ण की करते हैं हम पूजा,
करते हैं हम पूजा, करते हैं हम पूजा,
दयावान निर्दोष तुझसा ना दूजा,
दयावान निर्दोष तुझसा ना दूजा,
हमरे भी संकट हरने आओ तत्काल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
हे गणनायक, करुना सागर, तुम हो दीन दयाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
जय हो गिरिजा के लाल………….

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह