जय जय गणपते महान

जय जय गणपते नम,
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

सब से प्रथम बाबा तेरी होती आई पूजा
तेरे वरगा बाबा कोई देव नही दूजा
मैया के लाडले गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,
मैया के लाडले हमे भव से कर दो पार ,
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

एह के पान चड़े फूल चड़े और चड़े मेवा
लड्डूओ का भोग लगे संत करे सेवा
गोरा के लाडले मैया के लाडले शीश जुकाऊ बार बार ,
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

बाबा अंधे को नेत्र देते कोडीन को काया
बांजन को पुत्र देते निर्धन को माया
गोरा के लाडले मैया के लाडले महारा भी रखियो ध्यान
गोरी के लाडले …….

तेरे भगत बुलावे बाबा आजा म्हारे गाव में
उतम छोकर सब भगतो की करे राम राम है
माता के लाडले गोरी के लडाले विनती सुन लो जी हमार
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह