लीजियो अपनी शरण में देवा

लीजियो अपनी शरण में देवा
करता रहू निष् दिन तेरी सेवा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

विघन हरन हे शिव के नंदन,
काट दो मेरे भव के बंधन,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

पाप मुक्ति का तुम से है अड़चन
करो सवीकार देव मेरा वंदन,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

मेरा तुम से यह है केहना,
गणपति ज्ञान तुम मेरा रखना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

मेरे बिगड़े काम बनाना दूर कभी मुझसे न जाना,
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

सचे सहायक तुम जग माना,
बाकी वैरी सकल जमाना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

आन वसो मेरे मन में गणेशा,
काट दो मेरे सकल कलेशा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह