मेरा गणपति मुझको प्यारा है

मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है
रिद्धि सिद्धि नवनिधि के दाता
सुखी संसार हमारा है हे गणपति
गणपति बाप्पा मोरया
मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है

सुबह श्याम तेरी आरती करते
हर वारी सब नर नारी
भक्त जनन तेरी रह तकते
बलिहारी जाऊ बलिहारी
शिव शंकर और पार्वती का
तू तो राज दुलारा है
मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है

विघ्न हरता सुख कर्ता
सब तुझ पर ही निर्भर करता
निर्झर निर्मल पावन संग में
तू ही तो है दुःख हरता
प्रथम पूजन होता है जिनका
ओ गणपति बाप्पा हमारा है
मेरा गणपति मुझको प्यारा है
सबका ओ पालन हारा है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह