धुन-आ लौट के आजा मेरे मीत

मेरी विनती सुनो गणराज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है ll
*मेरे बिगड़े बना दो काज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है,,,
( मेरी विनती सुनो गणराज,
मुझे बस तेरा सहारा है )
मेरी विनती सुनो,,,,,,,

लम्बे सफ़र में, मुश्किल डगर में,
तूने किया है उजाला l
रास्ता दिखाया, चलना सिखाया,
तूने हमेशा संभाला l
सारे जग में है तेरा राज,,, ll,
मुझे बस तेरा सहारा है l
*मेरे बिगड़े बना दो काज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है,,,
( मेरी विनती सुनो गणराज
मुझे बस तेरा सहारा है )
मेरी विनती सुनो,,,,,,,

दुनियाँ के मेले, पर हम अकेले,
कोई भी संगी ना साथी l
तूँ संग ऐसे, रहता है जैसे,
दीपों में रहती है बाती l
मैं सुर हूँ, तूँ मेरा साज़,,, ll,
मुझे बस तेरा सहारा है l
*मेरे बिगड़े बना दो काज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है,,,
( मेरी विनती सुनो गणराज,
मुझे बस तेरा सहारा है )
मेरी विनती सुनो,,,,,,,

मेरी ये आशा, हो ना निराशा,
विश्वास टूटे ना मेरा l
वरदान दे के, शुभ ज्ञान दे के,
जीवन में कर दो सवेरा l
मेरे भाग जगा दो आज,,, ll,
मुझे बस तेरा सहारा है l
*मेरे बिगड़े बना दो काज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है,,,
( मेरी विनती सुनो गणराज
मुझे बस तेरा सहारा है )
मेरी विनती सुनो,,,,,,,

अपना बेगाना, तूने ना जाना,
तूने निभाए हैं नाते l
निर्धन भिखारी, राजा पुजारी,
तुझको सभी लोग भाते l
तूँ सबकी बचाए लाज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है l
*मेरे बिगड़े बना दो काज ll,
मुझे बस तेरा सहारा है,,,
( मेरी विनती सुनो गणराज
मुझे बस तेरा सहारा है )
मेरी विनती सुनो,,,,,,,

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह