पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो,
हे दुख भंजन हे शिव नंदन,
मुझपे भी उपकार करो,
पूजा मेरी स्वीकार करो….

तुम विनायक सबके सहायक,
तुम ही हो सृजनहार,
समय बुरा ना आए उसका,
जो ध्याये तुमको बारंबार,
करूं वंदन मैं भी निस दिन,
सर से दुखों का भार हरो,
पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो….

ज्योतिर्मयी है छवि तुम्हारी,
करे नाश सब अंधकार,
विश्व के पालक तुम गणनायक,
तुम्हारे चरणों में खुशियों का अम्बार,
जोत अलख जगाऊं मैं निस दिन,
दूर मेरे भी मन के अंधियार करो,,
पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो….

आनंद हो तुम परमानंद हो,
हो सब सुखों का सार,
हे विघ्नहर्ता विघ्न तुम हरते,
भव से लगाते पार,
आकर थामों पतवार मेरी भी,
स्वामी मेरा भी उद्धार करो,
पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा राजीव की स्वीकार करो….

पूजूं मैं प्रथम तुमको,
पूजा मेरी स्वीकार करो,
हे दुख भंजन हे शिव नंदन,
मुझपे भी उपकार करो,
पूजा मेरी स्वीकार करो….

Author: राजीव त्यागी

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह