सुख देने वाले, दुख हरने वाले,
ऐसे गणराय को सबका प्रनाम,
सर्वप्रथम पूजा जिसकी होती,
गन गणपति उनका नाम….

लम्बोदर पीतांबर मूसक सवारी,
ललाट पै कुममुम शोभित भारी,
विद्या के दाता ज्ञान भंडारी,
छण भर मे विध्न हरते सारी,
सुमरन करता है जो कोई, सफल उसके सारे काम,
सुख देने वाले, दुख हरने वाले, ऐसे गणराय को सबका प्रनाम…..

रिद्धि-सिद्धि के गणपति दाता,
जो घर घर मे खुशियों लाता,
धन वैभव सुख शांति पाता,
जो गणपतिआरती रोज गाता,
जो मन से भजले गणेश, जग में होगा उसका नाम,
सुख देने वाले, दुख हरने वाले, ऐसे गणराय को सबका प्रनाम…..
श्रेणीगणेश भजन

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह