बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे,
चंदा सूरज जैसे चमकते ऐसे राज रहे,
बाबा आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे…..

ना ही सूरत ना कोई मूरत,
ना कोई दिल को रही ज़रूरत,
रग रग रास रहे,
आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे……

हर एक पल पल हर एक क्षण क्षण,
चरणों में तेरे रहता मेरा मन,
साँसों में साज रहे,
आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे….

हाथों में तेरे हाथ है मेरा,
अंग संग हर दम साथ है तेरा,
ये विश्वास रहे,
आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे…..

रस का हो बादल या रस का पागल,
चरणों की तेरे गोपाली पायल,
तू सर का ताज रहे,
आज भी मेरे दिल में आप बिराज रहे……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह