दाता जी मैं फकीर हो गया

पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,
दाता जी मैं फकीर हो गया,
फकीर हो गया मैं फकीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे….

रात दी उडीक नहियो दिन दी वी होश ना,
बस तेनु मिलने दा दिल विच जोश आ,
तेरे चरना च ला ले ने डेरे,
दाता जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे….

जेह्नु वी तेरा रंग चड़ जाये दाता,
कोई वी न फेर ओहनू रंग पाये दातिया,
दूर चिंता दे होये ने हनेरे,
दाता जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे…..

किसे दी नही लोड़ मैनु किसे दी ना चाह ऐ,
दर्शी निमानेया ने मली तेरी राह ऐ,
नजर आवे तू चार चुफेरे,
दाता जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह