फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना

फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना

फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना
करू विनती यही गुरु जी चरनो में जगह देना
फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना

इक तू ही तो है अपना जग सारा दीवाना है,
दर्दे दिल हे गुरवर बस तुम को सुनाना है,
अन्ध्यारा है मन मेरा इक ज्योत जला देना
फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना

अरदास मेरी सुन के थोड़ी सी रहम करना,
मेरा खाली पड़ा दामन भगती से इसे भरना
अपने दर के भिखारी को यु अन ठुकरा देना
फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना

केहते है सभी जग में नही तुम सा कोई दानी,
तूने त्याग दिया था जो नही उसका कोई सानी
हम बालक तेरे नदान जरा हम पे कर्म करना
फरयाद मेरी सुन के गुरु देव चले आना

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह