गुरु जी की बड़ी कृपा है

गुरु जी की बड़ी कृपा है

गुरु जी की बड़ी कृपा है,
घर बार दियां परिवार दियां,
खुशियों से भरा संसार दियां बड़ा उपकार तेरा है
गुरु जी की बड़ी कृपा है

तकदीर में जो लिखा था दिया उस से ज्यादा
सब वचनों का गुरु जी निभाया हर वादा
सच मुच गुरु जी रेहमत है तेरी
विसराई सदा हर भूल मेरी
हमे अपना समजा है गुरु जी की बड़ी कृपा है

दिन रात यही चाहा है तू हमसे रूठे न
जग छुट ता है तो छुटे तेरा दर छुटे न,
फरयाद यही अरदास यही केहता है सदा तेरा दास यही
तेरा बन कर रेहना है गुरु जी की बड़ी कृपा है

एहसास पुनीत ये तेरा असल दोलत है तेरी
गुणगान याहा हो तेरा वही जन्नत है मेरी
साहिल सदके वारी तुझपे तन मन अपना कुर्बान करे
तुझे रब मान लिया है गुरु जी की बड़ी कृपा है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह