होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली

होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग भगतो की टोली,
संतों की टोली सब भक्तों की टोली,
भर भर मारे पिचकारी जी सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली…..

भर भर झोली रंग लुटाए,
हारा वाले तो बल्ल-बल्ल जाए,
भगती दा रंग लूट आए रे,सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली….

तक तक मारे रंग पिचकारी,
भीग गई रे आज संगत सारी,
भर भर मारे पिचकारी जी सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली….

भगत तेरे सब नाचे गाए,
होली अपने प्रभु संग मनाए,
ऐसा छाया है आज रंग जी सब संतो की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग संतों की टोली,
होली खेले हारावाले जी सग भगतो की टोली….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह