ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम

ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम

ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,
बंदे यही तो सहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

तारीफ़ क्या करू इस दीं दाता की दयालु नाम है ,
दीं दुखियो के दामन को भर देना गुरु का काम है,
लाखो की तकदीर को इस मालिक ने स्वारा है,
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

क्या भरोसा है इस जिंदगानी का गुरु को याद कर,
क्या सोचता है अनमोल जीवन को ना तू बर्बाद कर,
सौंप दे पतवार फिर तो पास में किनारा है
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

कौन है तेरा क्या साथ जाएगा गुरु का ध्यान कर,
व्यर्थ है काया धोखे की है माया गुरु से पहचान कर,
वनवारी नादान तूने गुरु क्यों विसारा है,
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी
हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज

संग्रह