मेरा मुझ में कुछ नहीं,
जो कुछ है सो तोर,
तेरा तुझको सौपता,
क्या लागे है मोर,
मेरा मुझ में कुछ नहीं,
जो कुछ है सो तोर,
तेरा तुझको सौपता,
क्या लागे है मोर…..

कबीरा सी कुसमुंद की,
रटे प्यास प्यास,
कबीरा सी कुसमुंद की,
रटे प्यास प्यास,
समुदय तिण का भरी गणे,
स्वाति बूँद की आस,
कबीर रेख सिन्दूर की,
काजर दिया न जार,
नैनु रमैया रामी रहा,
दूजा कहाँ समाल……

जेवो एके जाणिया,
तौ जाणिया सब जाण,
जेवो एके जाणिया,
तौ जाणिया सब जाण,
जेवो एक ना जाणिया,
तो सब ही जाणिया जाय,
कबीर एक न जाणिया,
तौ बहुजाणिया क्या होयी,
एक ते सब होत है,
सब ते एक न होयी…..

जब लगी भगति सकामताम,
तब लग निर्फल सेव,
जब लगी भगति सकामताम,
तब लग निर्फल सेव,
कही कबीर वे क्यों मिले,
निहिटाग्नि निज देह,
कबीर कुता राम का,
मुदिया मेरा नाम,
गले राम की जेवणी,
जित्त खेंचे तिथ जाऊ…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

गुरूवार, 07 नवम्बर 2024

छठ पूजा
प्रबोधिनी एकादशी

मंगलवार, 12 नवम्बर 2024

प्रबोधिनी एकादशी
तुलसी विवाह

बुधवार, 13 नवम्बर 2024

तुलसी विवाह
कार्तिक पूर्णिमा

शुक्रवार, 15 नवम्बर 2024

कार्तिक पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

सोमवार, 18 नवम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी
कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती

संग्रह