सारी दुनिया से वो निराले हैं,
मेरे सतगुरू बड़े भोले भाले हैं,
मेरे दाता बड़े भोले भाले है,
मेरे सतगुरु बड़े निराले है…..
भक्ति का संदेश देते हैं वो,
बदले में कुछ भी ना लेते हैं वो,
मिलते ना वो तो जाने में जाने में कहां होता,
वो तो पल में ही दश दिखा देता है सोना,
मेरे सतगुरु बड़े निराले है….
सतगुरु की महिमा में हो जा मगन,
पाले उनकी पल में शरण,
महिमा तू गाले सोणे हारा वाले की,
कृपा तू पाले सोणे हारा वाले की,
सारी दुनिया से वो निराले हैं,
मेरे सतगुरू बड़े भोले भाले हैं,
मेरे दाता बड़े भोले भाले है,
मेरे सतगुरु बड़े निराले है…..
Author: Unknown Claim credit