मिला सतगुरु चरण सहारा

मिला सतगुरु चरण सहारा,
ये जागा भाग्य हमारा….

दया हुई पूरे सतगुरु की, अपनी शरण लगाया,
जनम जनम के पल ही भर में टूटे बंधन माया,
मिला सतगुरु चरण सहारा,
ये जागा भाग्य हमारा….

काल का कुछ भी जोर चले ना अब हमा भय गुरु के,
खुद ही सतगुरु देव मिटावें, झगड़े मैं और तू के,
मिला सतगुरु चरण सहारा,
ये जागा भाग्य हमारा….

सब ही जग धोखे की बाजी, सब मन की कल्पना,
सतगुरु बिन इस जीव का संगी, सगा ना कोई अपना,
मिला सतगुरु चरण सहारा,
ये जागा भाग्य हमारा….

सतगुरु की संगति सेवा से सोई सूरत जागी,
सहज सहज लिवे दासन दासा गुरु चरणों में लागी,
मिला सतगुरु चरण सहारा,
ये जागा भाग्य हमारा….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

इंदिरा एकादशी

बुधवार, 17 सितम्बर 2025

इंदिरा एकादशी
घटस्थापना पूजा

सोमवार, 22 सितम्बर 2025

घटस्थापना पूजा
दशहरा

गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025

पापांकुशा एकादशी
अश्विन पूर्णिमा

मंगलवार, 07 अक्टूबर 2025

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

करवा चौथ

संग्रह