सतगुरू के दर्शन कर लो

सतगुरू के दर्शन कर लो,
आजो खाली झोली भर लो…

मन मंदिर में मेरे प्रभु के, नाम का फूल खिलेगा,
श्रद्धा भगति जितनी होगी, उतना प्यार मिलेगा,
प्रेम से आओ प्रभु चरणों में अपना मस्तक धरलो,
आजो खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो….

उसकी रहमत से मिलता है सतगुरु दर रूहानी ,
सब कुछ देने वाले एक है आनंदपुर के वाली
सारा जीवन करदो अर्पण, सतगुरू दा दर पर चल लो,
आजो खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो….

जय जयकार करो दाता के बोलो मीठी बोली,
हारावाले दाता सुनते सब संगता दी बोली,
जो भी कभी न सोचा होगा, ऐसा तुम पा वर लो,
आजो खाली झोली भर लो,
सतगुरू के दर्शन कर लो….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह