जिनके दिल में बसते राम, वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान (x3)

वीर बली हनुमान

झुकता ये सारा जहां (x2)

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

जो जग से हार गया है

उसे तू ही गले लगाए

जो तेरा ध्यान लगाए

वो कभी ना फिर दुःख पाये

है सालासर स्थान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

लंका में आग लगाई

असुरों की करि पिटाई

सीता की खबर लगाई

खुश हुए थे वो रघुराई

जिन राम से मिला सम्मान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

वो रोग हरे सब पीड़ा

उसे कहते है हनुमत वीरा

सब भूत प्रेत है कांपे

जग में हो तुम रनधीरा

इनसा कोई नहीं बलवान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

हो.. 

मेहंदीपुर संकट कटता

सब रोग दोष है हटता

विजय राजपूत तुझे भक्ता

हर दम तू संग संग रहता

सुनील करता है बखान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

Author: Vijay Rajput

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह