जिनके दिल में बसते राम, वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान (x3)

वीर बली हनुमान

झुकता ये सारा जहां (x2)

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

जो जग से हार गया है

उसे तू ही गले लगाए

जो तेरा ध्यान लगाए

वो कभी ना फिर दुःख पाये

है सालासर स्थान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

लंका में आग लगाई

असुरों की करि पिटाई

सीता की खबर लगाई

खुश हुए थे वो रघुराई

जिन राम से मिला सम्मान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

वो रोग हरे सब पीड़ा

उसे कहते है हनुमत वीरा

सब भूत प्रेत है कांपे

जग में हो तुम रनधीरा

इनसा कोई नहीं बलवान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

हो.. 

मेहंदीपुर संकट कटता

सब रोग दोष है हटता

विजय राजपूत तुझे भक्ता

हर दम तू संग संग रहता

सुनील करता है बखान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

Author: Vijay Rajput

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह