जिनके दिल में बसते राम, वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान (x3)

वीर बली हनुमान

झुकता ये सारा जहां (x2)

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

जो जग से हार गया है

उसे तू ही गले लगाए

जो तेरा ध्यान लगाए

वो कभी ना फिर दुःख पाये

है सालासर स्थान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

लंका में आग लगाई

असुरों की करि पिटाई

सीता की खबर लगाई

खुश हुए थे वो रघुराई

जिन राम से मिला सम्मान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

वो रोग हरे सब पीड़ा

उसे कहते है हनुमत वीरा

सब भूत प्रेत है कांपे

जग में हो तुम रनधीरा

इनसा कोई नहीं बलवान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

हो.. 

मेहंदीपुर संकट कटता

सब रोग दोष है हटता

विजय राजपूत तुझे भक्ता

हर दम तू संग संग रहता

सुनील करता है बखान

वो है वीर बली हनुमान

जिनके दिल में बसते राम 

वो है वीर बली हनुमान

Author: Vijay Rajput

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह