करे किरपा सदा हनुमान
ये तो सारा ही जग जाने,

कभी संकट उस पे नहीं आता,
जीवन में वो नहीं घबरता,
जपे हनुमान का जो नाम
ये तो सारा ही जग जाने,

पुकारे राम का जो भी नाम,
दौड़े चले आते है हनुमान,
बनाने भगतो का हर काम,
ये तो सारा ही जग जाने,

सिंधुरी तन को रंग डाला,
प्रभु प्रीत में क्या क्या कर डाला,
मेरे हनुमान बड़े ही महान,
ये तो सारा ही जग जाने,

अद्भुत सेवक मतवाला है
लखा का ये रखवाला है,
रखे शर्मा का हर पल ध्यान,
ये तो सारा ही जग जाने

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह