ओ मेरे हनुमंता, हनुमंता हनुमंता,
संजीवन बूटी ला, भईया के प्राण बचा,
पर देख तू जो बूटी नहीं लाएगा,
सुबह होते ही लखन का ये तन बिखर जायेगा…..

भईया की मूर्छा मेरे प्राण ले ली गी,
सुन ले गी मैया तो वो जान दे देगी,
मैं तो मर जाऊगा वापिस न जाऊगा,
लक्ष्मण सा भाई खोकर क्या मुँह दिखलाऊंगा,
जाओ जाओ बूटी लाओ,
बूटी आने से काम बन जायेगा,
सुबह होते ही लखन का ये तन बिखर जायेगा……..

पूछेगी मैया तो मैं क्या बतलाऊगा,
आये थे तीन अकेला कैसे जाउगा,
मारेंगे ताने लोग क्या करके आया है,
नारी के बदले तूने भाई मरवाया है,
जाओ जाओ बूटी लाओ,
बूटी आने से काम बन जायेगा,
सुबह होते ही लखन का ये तन बिखर जायेगा……….

बूटी को लेने हनुमान गए है,
रस्ते में काल को भी मार गिराए है,
सोनागिरी जा के पहुचे बूटी ना पायी है,
हनुमत ने ध्यान लगाया युक्ति तब आयी है,
ठाओ ठाओ पर्वत उठाओ,
पर्वत उठाने से काम बन जायेगा,
सुबह होते ही लखन का ये तन बिखर जायेगा………

बूटी को लेके हनुमान आये है,
लक्ष्मण को छोड़ राघव गले लगाए है,
बूटी फिर घोल पिलाई मूर्छा को त्यागा है,
राम ने गले लगाया जब लक्ष्मण जागा है,
भैया भैया लक्ष्मण भैया,
तेरे उठने से रावण मर जायेगा,
ये धरती का बोझ उतर जायेगा………

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह