सारे जगत में कोई नहीं है ऐसा देव महान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान,
संकट मोचन बन के करते भक्तों का कल्याण,
जय हो पवन पुत्र हनुमान जय हनुमान जय हनुमान…………

भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर के नाम से,
दुख और संकट दूर ही रहते हनुमान के धाम से,
राम दूत अतुलित बालधारी, केसरी की संतान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान……….

बज़्र देह सिंदूर सुसज्जित……. शंभू के अवतारी,
मंगल के दिन जन्म लियो है सदा ही मंगलकारी,
भक्तों जनों के बांटे हरदम खुशियों के वरदान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान………

हनुमान का नाम जगत सबके काज बनाए,
जब जब डोले जीवन नैया हनुमात पार लगाए,
अंतर्यामी जग के स्वामी दाता दया निधान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान………

पर उपकारी सदा सहाई…. लीला है अपरंपार,
हनुमान के बिना किसी का होता नहीं उद्धार,
चुटकी बजा के कर देते हैं सभी काम आसान,
जय हो पवन पुत्र हनुमान,
संकट मोचन बन के करते भक्तों का कल्याण,
जय हो पवन पुत्र हनुमान जय हनुमान जय हनुमान……….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह