तेरे पूजन को हनुमान बना तब मेहंदीपुर का धाम

तेरे पूजन को हनुमान बना तब मेहंदीपुर का धाम

तेरे पूजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

जग में प्रबल तुम्हारी माया,
नहीं कोई भेद तुम्हारा पाया,
कर नित भक्ति प्रेम से ध्यान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम,
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

तू ही जग का कष्ट नशावे,
तू ही अद्भुत खेल रचावे,
हे तू व्यापक सकल जहान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम,
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

भूतादिक अमित उघारे,
नित अगणित चरित्र तुम्हारे,
उन्हें मैं करूँ कहाँ तक गान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम,
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

सारे जग का दुःख हर लीजे,
तब भक्ति चरणों की दीजे,
कर दया दिन जन जान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम,
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

तुम बिन जग में नाथ हमारा,
दिखत नहीं कोई सहारा,
यह विनय करे कल्याण,
बना तब मेहंदीपुर का धाम,
तेरे पुजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

तेरे पूजन को हनुमान,
बना तब मेहंदीपुर का धाम…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह