आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया

आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया

ओ बड़े दिनों में आया खाटू दरबार,
छोड़ा है बाबा मैंने सारा संसार,
हाये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया-०२

रिंग से बाबा मैं तो पैदल आया,
लेके निशान मैंने खाटू में चढ़ाया,
रिंग से बाबा मैं तो पैदल आया,
लेके निशान मैंने खाटू में चढ़ाया,
दे दो ना दर्शन मैं तो करूँ इंतजार-०२
आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया,
हाये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया।

मन में बसे हो मेरे श्याम ओ प्यारे,
जल्दी से आओ मेरे पालनहारे,
मन में बसे हो मेरे श्याम ओ प्यारे,
जल्दी से आओ मेरे पालनहारे,
ओ दुनिया में चलती बाबा तेरी सरकार,
दुनिया में चलती बाबा तेरी सरकार,
आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया,
हाये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया।

हार के आया दर पे डेरा लगाया,
जाऊं ना वापस तुझे दिल में बसाया,
हार के आया दर पे डेरा लगाया,
जाऊं ना वापस तुझे दिल में बसाया,
किरपा बरसा दे फिर आऊं हर बार,
आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया,
हाये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया।

विजय राजपूत को तू नौकर बना ले,
चरणों की छइयां में मुझको बिठा ले,
विजय राजपूत को तू नौकर बना ले,
चरणों की छइयां में मुझको बिठा ले,
सुनील शर्मा को बाबा तुमसे है प्यार-०२
आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया,
हाये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया,
आये हाये रे मेरे श्याम सांवरिया।

Author: Vijay Rajput, Sunil Sharma

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह