हार गया हूँ बाबा अब तो आके थाम रे

हार गया हूँ बाबा अब तो आके थाम रे

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

मैंने सुना है दर पे,बनते बिगड़े काम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

काहे करे तू ऐसे,आँख मिचोली,

हालत पे दुनिया वाले,करते है ठिठोली |

ले लो शरण में अपनी,ले लो शरण में अपनी,

आया तेरे धाम रे,सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ||

रोता जो आया उसको,पल में हंसाया,

हर्ष दीवाने को क्यों,तूने बिसराया |

तेरी दया से होगा,तेरी दया से होगा,

अब तो आराम रे,सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह