हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया

हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया

हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

मेरी ये जिंदगी,
सरकार की अमानत है,
बदल जो जाऊ,
प्रभु से तो मुझपे लालत़ है,
हमेशा आपकी,
चौखट से मुसकुरा के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

जहा में बाबा,
तुम्हारा कोई जवाब नही,
दयालु ऐसा,
दया का कोई हिसाब नही,
दयालु श्याम ने,
बिन बोले हमारा काम किया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

निभाया अब तक,
आगे भी तुम निभा देना,
तेरी तोहीन है,
किसी ओर से भीक्षा लेना,
हमेशा द्वार से,
‘बनवारी’ झोली भर के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

Author: Manish Tiwari

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह