हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया

हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया

हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

मेरी ये जिंदगी,
सरकार की अमानत है,
बदल जो जाऊ,
प्रभु से तो मुझपे लालत़ है,
हमेशा आपकी,
चौखट से मुसकुरा के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

जहा में बाबा,
तुम्हारा कोई जवाब नही,
दयालु ऐसा,
दया का कोई हिसाब नही,
दयालु श्याम ने,
बिन बोले हमारा काम किया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

निभाया अब तक,
आगे भी तुम निभा देना,
तेरी तोहीन है,
किसी ओर से भीक्षा लेना,
हमेशा द्वार से,
‘बनवारी’ झोली भर के गया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

हमें तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया,
हमेशा आपके हाथो से,
सर झुकाकर लिया,
हमे तो जो भी दिया,
श्याम बाबा ने दिया ||

Author: Manish Tiwari

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह