ओ मेरे खाटू वाले हम हैं तेरे दीवाने,
खाटू मैं आया पहली बार बाबा श्याम,
हाथों में लेके आया मैं भी एक निशान…

ये फाग मेले का रंग जो खाटू में कहीं नहीं,
चलें जो हाथों में निशान टोली में थमे नहीं,
वो तुझसे मिलने की प्यार लेके हम रुके नहीं,
ओ मुझे छा गया तेरा नशा,
ओ मेरे खाटू वाले हम हैं तेरे दीवाने,
खाटू मैं आया पहली बार बाबा श्याम,
हाथों में लेके आया मैं भी एक निशान…

वो श्याम कुंड बगीची जो खाटू में कहीं नहीं,
वो तोरण द्वार जैसा द्वार जहान में कहीं नहीं,
वो श्री श्याम जैसा नाम स्वर्ग सा कहीं नहीं,
वो तेरे जैसा और नहीं,
ओ मेरे खाटू वाले हम हैं तेरे दीवाने,
खाटू मैं आया पहली बार बाबा श्याम,
हाथों में लेके आया मैं भी एक निशान…

तू अब की बार बाबा श्याम खाटू में जो बसा ले,
खेलु रंग तेरे संग फागुन का खाटू में,
मचाऊं खूब धमाल बाबा श्याम मेले में,
ओ मैं भी झोली भर लू खाली श्याम,
ओ मेरे खाटू वाले हम हैं तेरे दीवाने,
खाटू मैं आया पहली बार बाबा श्याम,
हाथों में लेके आया मैं भी एक निशान…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह