उसका एहसास फ़िज़ाओं में बिखर गया है, ज़र्रा ज़र्रा सोने चांदी के जैसा निखर गया है,
क्या कहे लचक एक झलक जो देखी उसकी, नज़रो के रास्ते वो दिल में उतर गया है॥ )

कितना सुन्दर है सांवरा बखान क्या करूँ,
मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ,
श्याम क्या करूँ, श्याम क्या करूँ,
श्याम क्या करूँ, मेरे श्याम क्या करूँ,
ओ मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ,
मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ…….

मेरा है तुमसे बस इतना ही कहना,
उतरे हो दिल में तो दिल में ही रहना,
तेरे वास्ते है दिल का मकान क्या करूँ,
मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ,
ओ मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ…….

इसकी अदाओं ने पागल किया है,
दिल और जिगर मेरा घायल किया है,
तिरछी नज़रो के मार गया बाण क्या करूँ,
मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ,
ओ मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ…….

लचक का जबसे खाटू आना जाना हुआ है,
तूफानी भी तेरा दीवाना हुआ है,
तबसे दिल को बड़ा है आराम क्या करूँ,
मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ,
ओ मेरे दिल में उतर गया श्याम क्या करूँ……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती

संग्रह