नौकर रख ले सांवरे

नौकर रख ले सांवरे

श्लोक –

श्याम नाम की चाकरी,

करिये आठों याम,

मन इच्छा पूरी करे,

म्हारा खाटु वाला श्याम ||

नौकर रख ले सांवरे,

हमको भी इक बार,

बस इतनी तनख्वाह देना,

बस इतनी तनख्वाह देना,

मेरा सुखी रहे परिवार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

तेरे काबिल नहीं हूँ बाबा,

फिर भी काम चला लेना,

जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,

गुण अवगुण बिसरा देना,

जो तेरी किरपा होगी,

जो तेरी किरपा होगी,

मेरा सुधरेगा संसार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

सेठों के तुम सेठ सांवरे,

मेरी क्या औकात है,

तेरी सेवा मिल जाये,

ये तो किस्मत की बात है,

मानूंगा तेरा कहना,

मानूंगा तेरा कहना,

ये करता हूँ इकरार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

थोड़ी सी माया देकर के,

मुझको ना बहलाओ जी,

आज खड़ा हूँ सामने तेरे,

कोई हुकुम सुनाओ जी,

रोमी की इस अर्जी पे,

रोमी की इस अर्जी पे,

प्रभु ना करना इंकार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

नौकर रख ले सांवरे,

हमको भी इक बार,

बस इतनी तनख्वाह देना,

बस इतनी तनख्वाह देना,

मेरा सुखी रहे परिवार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

Author: Upasana Mehta

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह