तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ…..

एक बुलावे पर आ जाती, है प्यारी मेरी माँ,
बेटा जो दुःख पे हो क्या सुख पाती है माँ,
आज बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ…..

बेटे के सब कष्टों को माँ, पल में हर लेती है,
बेटे के खुशियों को माँ पल में भर देती है,
मुझे तेरा ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ…..

माँ बेटे रिश्ता तो सब रिश्तो में प्यारा है,
माँ ही है जिसने जग को संवारा है,
मोहित सहारा तेरा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि
आमलकी एकादशी

सोमवार, 10 मार्च 2025

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

गुरूवार, 13 मार्च 2025

होलिका दहन

संग्रह