रिंंगस से निशान उठा के, मस्ती में तूफान मचाके, तेरी जय जैकार बुला के, पैदल खाटू आएंगे।
सुन लेना रे बाबा सब की अब की बार जो आएंगे।।

1- यूं तो तू सुनता है सबकी,
जिसने लगा दी दर पर अर्जी
हम भी भाग्य आजमाएंगे
सुन लेना रे बाबा सब की अब की बार जो आएंगे।।

2- छोटे-छोटे बच्चे नाचे
जोश जवानों का देख तू आके
बूढ़े भी थक ना पाएंगे।
सुन लेना रे बाबा सब की अब की बार जो आएंगे।।

3- बोले किंशुक सुनो रे साथी
बाबा दूल्हा हम बाराती
प्रकाश सेहरा सजाएंगे ।
सुन लेना रे बाबा सब की अब की बार जो आएंगे।।

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह