तर्ज:- U P वाला ठुमका लगाओ

खाटू वाली तालियां बजाओ….
खाटू वाली तालियां बजाओ, कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ||
प्रेम से रिझाओ भग्तो, झूम के रिझाओ।
मीठे मीठे भजन सुनाओ, कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।

बड़े दिनों बाद मिली ऐसी खुशहाली,
कीर्तन में आए देखो सेठ गिरधारी।
M P वाले भजन सुनाओ ,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।
लंबे – लंबे हाथ उठाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ

परदे में बैठ के जब सजता सांवरिया,
दूल्हा सा बन गया मेरा सांवरिया।
कोई लून राई बाबाजी पे वारों ,
कि बाबाजी की नजर उतारो।
प्रेम से रिझाओ भग्तो , भाव से रिझाओ।
मीठी मीठी तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ||

जो प्रेम से इनको भजन सुनाए,
फिर देखो बाबा उनकी किस्मत बनाए।
श्याम की जयकारे लगा लो,
कि बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।
प्रेम से रिझाओ भगतो,नाच से रिझाओ।
खाटू वाली तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ।

Author: Yogesh Kemiya

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस

संग्रह