श्याम नाम की कमाई

खाटू वाले की कृपा से एक दम मस्त जिंदगी है
खाटू वाले की कृपा से एक दम मस्त जिंदगी है………
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे इज्जत ही मिली है
श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है

श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है ……….

खाटू की भक्ति का एक ही है कायदा
खाटू की भक्ति का एक ही है कायदा…….
इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा
इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा ……..
करता हूँ मै भक्ति श्याम तेरे नाम की
करता हूँ मै भक्ति श्याम तेरे नाम की……..
और बिगड़ी बनादे बाबा मेरे नाम की
श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है

श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है ……….

खाटू श्याम मेरे बाबा श्याम
खाटू श्याम मेरे बाबा श्याम…….

जो भी आता खाटू धाम बनते बिगड़े उसके काम ……..
ये तो है हारे का है सहारा सहारा
ये तो हारे का सहारा बाबा श्याम है हमारा
ये तो हारे का सहारा बाबा श्याम है हमारा
खाटू श्याम मेरे बाबा श्याम
खाटू श्याम मेरे बाबा श्याम…….

इनके फूलो का शृंगार ये भरते है भंडार
इनके फूलो का शृंगार ये भरते है भंडार……
जो भी करते भक्ति ये करते उनका उद्धार
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे खाटू वाले श्याम
मेरे खाटू वाले श्याम मेरे खाटू वाले श्याम……….

खाटू की सवारी आयी श्याम की सवारी
खाटू की मेरे श्याम की
खाटू की सवारी आयी श्याम की सवारी
लीले घोड़े चढ़के आयी मेरे श्याम की सवारी
लीले घोड़े चढ़के आयी मेरे श्याम की सवारी

केसर तिलक लगाकर बाबा मोर छड़ी लहराए
केसर तिलक लगाकर बाबा मोर छड़ी लहराए
तीन बाण धारी लीले घोड़े चढ़के आये
तीन बाण धारी लीले घोड़े चढ़के आये
केसर तिलक लगाकर बाबा मोर छड़ी लहराए
तीन बाण धारी लीले घोड़े चढ़के आये
तीन बाण धारी लीले घोड़े चढ़के आये
देखो मोहिनी मूरतिया श्याम की सवारी
देखो मोहिनी मूरतिया श्याम की सवारी
देखो मोहिनी सुरतिया श्याम की सवारी
देखो मोहिनी सुरतिया श्याम की सवारी……..

खाटू की सवारी आयी श्याम की सवारी
लीले घोड़े चढ़के आयी मेरे श्याम की सवारी
लीले घोड़े चढ़के आयी मेरे श्याम की सवारी……….
देखो मोहिनी सुरतिया श्याम की सवारी
देखो मोहिनी सुरतिया श्याम की सवारी……..
खाटू श्याम मेरे बाबा श्याम
खाटू श्याम मेरे बाबा श्याम…….

खाटू वाले की कृपा से एक दम मस्त जिंदगी है
खाटू वाले की कृपा से एक दम मस्त जिंदगी है………
और गुजरा हूँ जिधर से मुझे इज्जत ही मिली है
श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है
श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है

Author: Kishan Bhagat

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह