श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए

श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए

अगर तू चाहे तो संवारा मेरा काम हो जाए,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

जबा संकट में गिरता हु मारा मारा फिरता हु

फिर श्याम धनि से मिल कर फरयाद यही करता हु

मेरे जन्म जन्म का साथी मेरा श्याम हो जाए,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

मैं ढूंडा हर गलियों में दिलदार नही कोई ऐसा,

जो प्यार करे प्रेमी से मेरे श्याम धनि के जैसा

तेरे नाम से मेरी सुबह और शाम हो जाए,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

ये सुरेश राजस्थानी तुझे अपना हाल सुनाये

है एक तमना दिल में जो तुझको आज बताये,

तेरे हर भगतो के घर में तेरा धाम हो जाए ,

एह श्याम तेरे भगतो में मेरा नाम हो जाए,

Author: Ram Kumar Lakha

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी

संग्रह